महासमुन्द

स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र, नेताम और महेश को पहला टीका लगा
16-Jan-2021 5:35 PM
स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र, नेताम और महेश को पहला टीका लगा

300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 जनवरी।
आज प्रात: ठीक साढ़े 10 बजे कोरोना वायरस के खात्मे के लिए महासमुन्द जिला मुख्यालय में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। इसके लिए महासमुन्द जिले में 33 केंद्र बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन की शुरूआत जिले के इन तीनों केंद्रों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा और सरायपाली में एक साथ हुई। इन केन्द्रों में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के 100-100 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गईं। जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी महेंद्र राव पवार, पिथौरा में स्वास्थ्यकर्मी एनएस नेताम और सरायपाली में महेश कुमार को पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण की सूची में इनका नाम पहले नम्बर पर था। 

इन तीनों केंद्रों में जिन 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उनकी सूची दो दिन पहले ही तैयार कर ली गई थी। एसएमएस के माध्यम से इन्हें संदेश भी भेज दिया गया था। तीनों केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारी भी कल शाम तक तैनात कर दिए गए थे और आज इन सभी को सुबह 8 बजे सम्बंधित वैक्सीनेशन सेंटर में आमद दी गई। सेंटरों में इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के आला अफसर मौजूद हैं। 

मालूम हो कि पहले कोरोना टीकाकरण केंद्रों में पुलिस के जवान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आधार कार्ड, अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र और मोबाइल नम्बर पर आए एसएमएस की जांच कर रहे हैं। पहचान की जांच के बाद केंद्र के भीतर टीका लगवाने वालों को प्रवेश मिल रहा है। प्रवेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जरूरी दस्तावेज की जांच कर उन्हें कोविड पोर्टल में एंट्री दे रहे हैं। तब जाकर वैक्सीनेशन कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यकर्ता वैक्सीन लगा रहा है और वैक्सीन लग जाने के बाद कोविड पोर्टल में उनका नाम दर्ज कर उक्त व्यक्ति को परिसर में ही बने प्रतीक्षालय में 30 मिनट बिठाा जा रहा है और उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है।

मानीटरिंग के लिए मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतीक्षालय कक्ष में मौजूद टीका लगवाने वालों को यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल एक्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करेंगी।

कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया था। कोविड.19 टीकाकरण की नोडल अधिकारी पूजा बंसल के मुताबिक शुक्रवार को पिथौरा और सरायपाली सहित तीन अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई थी। आज सुबह 8 बजे से टीकाकरण की शुरुआत होनी थी, लेकिन नए निर्देश के अनुसार सुबह 10.30 बजे से इसकी शुरुआत की जा सकी। जिला स्तरीय कोल्ड चेन से शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की 500-500 डोज जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी गई। 

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग रायपुर से आए डॉ वाय के शर्मा ने कोविड.19 वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात वे पिथौरा और सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां उन्होंने कर वैक्सीन सेंटर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने वैक्सीनेशन टीम से बातचीत की और उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news