रायपुर

केंद्र में कृषि भूमि दर्ज करने व अन्य किसान का धान बेचने पर कार्रवाई हो-भाजपा
18-Jan-2021 4:56 PM
 केंद्र में कृषि भूमि दर्ज करने व अन्य किसान का धान बेचने पर कार्रवाई हो-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने धान खरीदी व्यवस्था के चौपट होने और अनियमितता बरतते हुए कृषि भूमि धारक का खेत अन्य खऱीदी केंद्र में अंकित कर उस खाते में अन्य किसान का धान बेचे जाने के मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश सरकार और धान खऱीदी प्रक्रिया के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। श्री जायसवाल ने पीडि़त किसान के साथ हुई नाइंसाफी पर तुरंत कार्रवाई कर उसे इंसाफ और दोषियों को दंड देने की मांग की है।

जायसवाल ने बताया कि करगी ख़ुर्द सहकारी समिति (कोटा ब्लॉक) में धान विक्रय करने कृषक अमरलाल पिता अंतूलाल ने अपनी कृषि भूमि का पंजीयन कराया था लेकिन तहसील कार्यालय में पंजीयन के दौरान उसकी कृषि भूमि लगभग 3.0620 हेक्टेयर ग्राम मोहदी (पहनं 29 रानिमं) को पंजीयन कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कोटा ब्लॉक के धूमा खऱीदी केंद्र में अंकित कर दिया और अमरलाल की कृषिभूमि के स्थान पर जेठिया पिता गुहा की लगभग 1.064 हेक्टेयर भूमि अंकित कर दी है।

श्री जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में पीडि़त किसान अमरलाल ने त्रुटि सुधार कराने और गलत पंजीयन के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर पर करने की मांग के साथ बिलासपुर जिलाधीश को आवेदन भी किया है लेकिन अब तक इस दिशा में प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। धान खरीदी को अब गिनती के ही दिन शेष रह गए हैं और प्रशासनिक उदासीनता के चलते कृषक अमरलाल अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह जाएगा तो इसकी जिम्मदारी किसकी होगी?

जायसवाल ने कहा कि मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। कृषक अमरलाल के कृषि खाते पर ऑपरेटर द्वारा धूमा खऱीदी केंद्र में किसी अपने चहेते किसान का धान अन्य सोसाइटी में बेचकर धोखाधड़ी भी की गई है और अब पीडि़त किसान को शिकायत नहीं करने व आपस में इस मामले को सेटल करने की बात उक्त ऑपरेटर कह रहा है।

पहले खाता नंबर ग़लत डाला गया, फिर रकबा ग़लत दर्ज किया गया। इस कारण वास्तविक कृषि भूमिधारक अपना धान नहीं बेच पा रहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि इस मामले का समाधान तहसील स्तर पर नहीं होने के बाद जि़लाधीश के स्तर पर भी कोई पहल नहीं होना बेहद गंभीर मसला है। श्री जायसवाल ने कहा कि कृषक अमरलाल ने अपने पंजीयन के लिए सहकारी बैंक में जो खाता जमा कराया था, उसका खाता क्रमांक भी ग़लत दर्ज किया गया है। जि़ला प्रशासन से उक्त किसान के आवेदन के मद्देनजऱ तत्काल कार्रवाई कर कृषक को न्याय दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग श्री जायसवाल ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news