सरगुजा

कलेक्टर ने किया महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण
28-Jan-2021 8:05 PM
कलेक्टर ने किया महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण

   बैठक क्षमता एवं प्रवेश मार्ग बढ़ाने के निर्देश   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज मैनपाट के रोपाखर जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्शकों की बैठक क्षमता एवं प्रवेश मार्ग की संख्या बढ़ाने तथा मुख्य मंच की लंबाई में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि डोम की लंबाई 400 फीट कर वीआईपी एवं आम दर्शकों की बैठक क्षमता को बढ़ाएं तथा आम नागरिकों के लिए मेला स्थल पर प्रवेश के लिए एक ही मार्ग होने से आवागमन में परेशानी होगी, इसलिए मरकरी हाउस के पास एक और मार्ग तैयार करें। उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए मेला स्थल के आस पास का चयन करने कहा ताकि लोगो को वाहन छोडक़र मेला स्थल तक आने में सुविधा रहे। क्लेक्टर ने कलाकारों के लिए ग्रीनरूम मेकअप, वेटिंग एवं डायनिंग रूम मुख्य मंच के पीछे बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विशेष कलाकरों के लिए तीन- तीन ग्रीन रूम बनाये। उन्होने मेला स्थल का निरीक्षण कर वीवीआइपी प्रवेश, लोकार्पण एवं शिलान्यास स्थल, विभागीय स्टाल, सामूहिक विवाह ,प्रदर्शनी आदि के लिए स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान रोपखार जलाशय में बांध के किनारे रेलिंग को सुधारने तथा जलाशय में बोटिंग, लाइटिंग, फव्व्वारा आदि की व्यवस्था के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने मंच से संबंधित गतिविधियों जैसे कलाकारों की प्रस्तुति, स्मृति चिन्ह आदि की क्रमिक तैयारी के लिए सतर्कता के साथ योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महोत्सव के दौरान दुर्घटना घटित होने पर तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सडक़ के दो-तीन स्थानों पर क्रेन एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पास की नहीं होगी कमी- कलेक्टर श्री झा ने कहा कि मेला स्थल में प्रवेश के लिए पास की कमी नहीं होगी। जनप्रतिनिधियों से सूची अभी से ले। इसके साथ ही वाहन पार्किंग के पास भी दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूची में उल्लेखित संख्या से 10 प्रतिशत अधिक पास दें।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकारों की होगी प्रस्तुति- इस बार भी मैनपाट महोत्सव में नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर, छालीवुड सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, भोजपुरी सुरस्टार श्री खेसारी लाल, अक्षरा सिंह,काजल राघवानी,छ्त्तीसगढ़ के लोकगायक दिलीप षडंगी,घनशयाम महानंद सहित अन्य कलाकार शामिल है। इसके साथ ही स्थानीय लोक नृत्य कर्मा,शैला और सुआ नृत्य भी होगा।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह,डीएफओ पंकज,अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव एवं श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम अजय त्रिपाठी, सुश्री दीपिका नेताम कमल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news