सरगुजा

बंधक बनाने का आरोप, सरेआम थप्पड़ से क्षुब्ध कांग्रेसी नेता ने खाया जहर, अस्पताल में
28-Jan-2021 8:13 PM
 बंधक बनाने का आरोप, सरेआम थप्पड़ से क्षुब्ध कांग्रेसी नेता ने खाया जहर, अस्पताल में

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 जनवरी। अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में 26 जनवरी को महिला व उनकी 2 बेटियों द्वारा की गई पिटाई से आहत युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा ने आज जहर सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

गौरतलब है कि नगर की एक महिला ने अपनी बड़ी बेटी को रायपुर में बंधक बनाए जाने का आरोप युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा पर लगाया था। इसकी शिकायत भी महिला ने कोतवाली थाने के अलावा आईजी से की थी। महिला को पता चला कि 26 जनवरी को ओनिमेश सिन्हा सर्किट हाउस में नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने पहुंचा है।

इसी बीच महिला अपनी 2 अन्य बेटियों के साथ दोपहर में वहां पहुंच गई और उसकी एक बेटी ने उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया मीटिंग में थे। जिले के एसपी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे,इस घटना से सर्किट हाउस में सनसनी फैल गई थी।

इधर मारपीट की घटना से क्षुब्ध कांग्रेसी नेता ने गुरुवार को जहर सेवन कर लिया। कांग्रेसी नेता का कहना था कि उक्त परिवार के खिलाफ उसने भी कई बार थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कथित बंधक युवती ने रायपुर थाने में दिया बयान, कहा किसी ने नहीं बनाया बंधक

उक्त घटनाक्रम के बाद कथित बंधक युवती ने रायपुर के मोवा थाने में उपस्थित होकर बयान दिया है,उसे किसी ने बंधक नहीं बनाया है,वह अपनी मर्जी से रायपुर में रह रही है। युवती का कहना है कि उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्य उसकी शादी जबरन करने का दबाव डाल रहे है, जिसके चलते वह रायपुर में रह रही है। उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा और उसके बीच भाई-बहन का रिश्ता है। ओनिमेश ने उसकी मदद की थी इसलिए उसके घर वाले उसको परेशान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news