बलौदा बाजार

जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
29-Jan-2021 7:24 PM
जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल पांडेय एवं प्राचार्य बी एल कुर्रे ने मां भारती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात गोपाल पांडेय के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया। वहीं कन्या हाईस्कूल में  शाला विकास समिति अध्यक्ष डॉ रामलाल केसरवानी के द्वारा ध्वजारोहणकिया गया। इस अवसर पर शहीद विवेक शुक्ला एवं शहीद नंदकुमार साहू  के शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।  वहीं पुलिस थाना सरसिवा  में थाना प्रभारी देशमुख के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में डॉ मुकेश साहू के द्वारा वही पशु चिकित्सालय मैं डॉक्टर जांगड़े के द्वारा और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विद्यालय अध्यक्ष शिवरात्रि केसरवानी, प्री मैट्रिक छात्रावास में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा के द्वारा झंडा फहराया गया। ग्राम पंचायत सरसिवा  में सरपंच नितीश बंजारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वही  मिडिल स्कूल बाजार पारा प्राथमिक शाला पानी टंकी ,प्राथमिक शाला चूवा चौक मिडिल स्कूल मुगलाभाटा में भी स्कूल के संस्था प्रमुखों द्वारा झंडा फहराया गया। जिला सहकारी बैंक में संस्था प्रमुख आर.आर .रत्नाकर के द्वारा झंडा फहराया गया किसान सेवा सहकारी समिति सरसीवा में अध्यक्ष ईश्वरी भरद्वाज के द्वारा सेवा सहकारी समिति बम्हंनपुरी के उपार्जन केंद्र में सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के सदस्य लक्ष्मी कांत पांडे के द्वारा, सुहागपुर सेवा सहकारी समिति के  उपाध्यछा श्रीमती श्यामा बाई  साहू सेवा सहकारी समिति बेलादूल्हा में जिला पंचायत सदस्य ईश्वर सिदार, गाताडीह सेवा सहकारी समिति में प्रभारी हीरा लाल साहू सेवा सहकारी समिति मनपसार में सेवा सहकारी समिति के रिटायर्ड कर्मचारी जगत राम साहू के द्वारा ,गोपालपुर सेवा सहकारी समिति में संस्था प्रमुख रमेश लाल नवरत्न, दुरुग  सेवा सहकारी समिति में समिति में प्रभारी रामनाथ साहू ने झंडा फहराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news