बलौदा बाजार

11 सचिवों को नोटिस
29-Jan-2021 8:05 PM
 11 सचिवों को नोटिस

बलौदाबाजार, 29 जनवरी। तीन दिवसीय जनपद स्तरीय गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक के दूसरे दिन कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार एवं पलारी जनपद क्षेत्र के गौठानों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान योजना की क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर 11 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो टूक कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में इस योजाना के क्रियान्वयन में जो प्रगति दिख रही है। वे काफी अपर्याप्त है।

हमें और अधिक तेज गति से काम कर गौठानों के विकास में कार्य करना है। साथ ही गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर में बदलना है।  इस दौरान कलेक्टर जैन ने गोठान में गोबर खरीदी से लेकर, उनके खाद बनने की प्रक्रिया, उनका टेस्टिंग, पैकेजिंग एवं विक्रय की उचित व्यवस्था सहित खाद की स्थिति, वर्मी की उपलब्धता, बाड़ी के कार्य, महिला समूहों के कार्य सहित, चारागाहों की स्थिति का बिंदुवार जायजा लिया। कलेक्टर ने योजना की क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पंचायत एवं कृषि विभाग सहित नोडल अधिकारियों, जनपद पंचायत सीईओ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

कलेक्टर  श्री जैन ने बलौदाबाजार के 27, पलारी के 27 एवं 3 नगरीय निकायों की गोठान सहित कुल 57 गोठानों के कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सचिवों को गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी जा रही गोबर की ऑनलाइन पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत, उपसंचालक कृषि मोनेश साहू, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

आज जिन 11 सचिव को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जनपद पंचायत क्षेत्र बलौदाबाज़ार के अंतर्गत सचिव तीरथ पाठक ग्राम अर्जुनी, रामनाथ बांधे ग्राम जुड़ा, बाबू राव प्रभारी सचिव ग्राम कंजी, राजेन्द्र कुमार भट्ट ग्राम सकरी द्वारिका प्रसाद धिडले ग्राम तुरमा, सरोजगी पैकरा ग्राम मुंडा, सजन वर्मा ग्राम खेंदा(खैरा) उसी तरह पलारी जनपद पंचायत क्षेत्र से कान्ती साहू ग्राम सकरी प, किशुन जागंड़े ग्राम अमेठी, सनत कुमार पंकज ग्राम वटगन एवं खम्मन लाल वर्मा ग्राम दतान प के सचिव शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news