सरगुजा

राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों का सत्यापन आज से
31-Jan-2021 8:42 PM
 राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों का  सत्यापन आज से

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की जांच 1 से 6 फरवरी तक की जाएगी। जाँच के दौरान अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौके पर रहेंगे।

राजीव गांधी आश्रय योजना के प्राधिकृत अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी ने बताया है कि नगर निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डों में निवासरत राजीव गांधी आश्रय योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की संवीक्षा करने हेतु 3 जांच दल गठित किया गया है जो अलग-अलग वार्डों में 1 से 6 फरवरी तक हितग्रहियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने मौका जांच के समय संबंधित वार्ड के पार्षदों को उपस्थित रहने की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल क्रमांक 1 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा जाँचकर्ता अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी होंगे। इनके द्वारा 1 फरवरी को नावापारा, 2 फरवरी को खालपारा, 3 फरवरी को गंगापुरखुर्द, 4 फरवरी को केदारपुर, 5 फरवरी को केदारपुर रैदास वार्ड, 6 फरवरी को जनपदपारा, बौरीपारा, विश्वकर्मा गली एवं पचपेड़ी मोहल्ले के हितग्रहियों का सत्यापन किया जाएगा।

इसी प्रकार दल क्रमांक 2 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार अनिरुध्द मिश्रा तथा जाँचकर्ता अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी होंगे। इनके द्वारा 1 फरवरी को नवागढ़, 2 फरवारी को घुटरापारा, 3 फरवरी को गांधीनगर, 4 फरवरी को मुक्तिपारा, 5 फरवरी को उरांवपारा, 6 फरवरी को महामायापारा, फुंदुरडिहारी एवं गोधनपुर तथा दल क्रमांक 3 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री कोमल प्रसाद साहू एवं जांच अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल एवं नियमित हल्का पटवारी द्वारा 1 फरवरी को सत्तीपारा वार्ड, 2 फरवरी को मणीपुर, लक्ष्मीपुर, हरसागर तालाब, 3 फरवरी को विशुनपुर वार्ड, 4 फरवरी को नमनाकला झंझटपारा वार्ड, 5 एवं 6 फरवरी को नमनाकला वार्ड के मोहल्लों में रहने वाले हितग्रहियों का सत्यापन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news