सरगुजा

कांग्रेस सेवादल ने दी गांधी को श्रद्धांजलि
31-Jan-2021 8:44 PM
  कांग्रेस सेवादल ने दी गांधी को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 जनवरी। कृषि कानूनों के विरोध में एवं किसानों के समर्थन में गांधी चौक में एक दिवसीय उपवास जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखा और स्थानीय गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुये जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक ने कहा कि महात्मा गांधी जी के चिंतन की आधारशीला स्वावलम्बन की थी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की थी। भारत की उन्नति गांव के किसान के खेत की समृद्धि पर निर्भर है। अतएव पुण्यतिथि दिवस को कृषि काले कानून के विरोध में एवं किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा उपवास रखकर दिवंगत किसानों के प्रति 02 मिनट का मौन रखकर अपनी भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि गांधी जी दलित और शोषितों को उठाने में निरंतर प्रयत्नशील रहे है। अभिषेक सिंह एवं परवेज आलम ने अपने संयुक्त उद्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी को विश्व का आश्रय स्थल निरूपित करते हुये उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए एवं किसानों के समर्थन व सम्मान में अपनी बातें रखी।

 इस अवसर पर राजेश पाण्डेय बाबूलाल दूबे, गोविद गुप्ता, मनीष पाण्डेय, अनित पुरी, सौम्य केशरवानी. इश्तियाक (बउवा), दीपक यादव आकाश सोनी, गुलाम अंसारी सुरेन्द्र राम निकुज, मोनू सिंह, सुनील ठाकुर देवेन्द्रनाथ पाण्डेय, शंकर अग्रवाल, अरुण गुप्ता, जाहगीर आलम् ओम प्रकाश गुप्ता सहित सेवादल के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news