सरगुजा

एक्सरे मशीन व वाटर प्यूरीफायर को लेकर सिंहदेव अदानी कर्मचारियों के जवाब से हुए असंतुष्ट
31-Jan-2021 8:44 PM
  एक्सरे मशीन व वाटर प्यूरीफायर को लेकर सिंहदेव अदानी कर्मचारियों के जवाब से हुए असंतुष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 31 जनवरी। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव शनिवार को उदयपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। करीब पौने दो बजे हेलीकॉप्टर से झिरमिटी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे। रेस्ट हाउस उदयपुर में गांधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। रेस्ट हाउस से सीधे सामु.स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर विभिन्न वार्ड और उनमें भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। तत्पश्चात मीटिंग हाल में आयोजित जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल हुए।

एक्स रे मशीन के बारे में जानकारी लिए जाने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अदानी कंपनी के द्वारा दो तीन साल पहले सी.एस.आर.मद से मशीन देने का वादा किया गया था परंतु आज तक मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बगल में अदानी के द्वारा वाटर प्यूरीफायर लगाया गया है जो काफी समय से खराब पड़ा है। इन सवालों के जवाब में कंपनी केसी.एस.आर.से उपस्थित राजेश रंजन ने कहा कि 300 एम ए का एक्सरे मशीन फरवरी के अंत तक उपलब्ध करा दिया जाएगा और वाटर प्यूरीफायर की भी मरम्मत एक सप्ताह के भीतर करा दिया जाएगा।

हलांकि मंत्री जी जवाब से ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि जब इतनी बड़ी कंपनी को इतना छोटा काम करने में इतनी देर लगेगी तो देश कैसे चलेगा। अगर आप लोगों को इस काम में परेशानी है तो साफ बता दीजिए हम सरकार के माध्यम से अपनी व्यवस्था बना लेगे।

कार्यक्रम में उपस्थित सी एम एच ओ.पी.एस.सिसोदिया ने कंपनी और राजेश रंजन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपका हास्पिटल बिना लाइसेंस के चल रहा है पर अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त आप लोगों ने खदान के विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए पुनर्वास ग्राम बासेन में भी चिकित्सालय बनाने का वादा किया था जो आज तक नहीं बना है,और हम भी शासन को सरकारी अस्पताल का प्रस्ताव नहीं भेज पा रहे हैं।

पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह तथा डा.जी.एल.मिरी ने भी अदानी की वादाखिलाफी की शिकायत करते हुए कहा कि कंपनी ने उदयपुर के लिए कुछ भी नहीं किया है, जबकि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए शासकीय भवन उपलब्ध कराया था जिसका किराया तक नहीं दिया गया।

अस्पताल के डाक्टरों ने सुरक्षा गार्ड की भी मांग की। साथ ही यह भी बताया कि 2016 से अभी तक का बिजली बिल की बकाया राशि करीब 80लाख रू.के भुगतान में परेशानी को भी मंत्री जी के समक्ष रखा। मंत्री जी ने मौके से ही विभाग के उच्च अधिकारी से मोबाइल से संपर्क कर समस्या के निराकरण की पहल की और कहा कि अस्पताल भी सरकारी है औ बिजली विभाग भी शासन के ही अधीन है,यह तो एक जेब से पैसा निकाल कर दूसरे जेब में डालने की प्रक्रिया है।जीवनदीप समिति के कर्मचारियों का मानदेय 1000-1000 बढ़ाने पर भी सहमति बनी। जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह ने शिशु रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ की मांग रखी।

डॉ.मिरी ने स्टाफ की ओर से अच्छी चिकित्सा व मरीजों से अच्छे व्यवहार का वादा स्वास्थ्य मंत्री से किया।

सीएमएचओ ने आभार प्रदर्शन किया। मीटिंग के बाद बाहर निकल कर पोस्टमार्टम रुम का भी उन्होंने निरीक्षण किया ,साथ ही पर्याप्त प्राकृतिक रौशनी के बारे मे भी जानकारी ली।

इस दौरान सीएमएचओ पी एस सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, राजीव सिंहदेव, ओमप्रकाश सिंह, बीएमओ सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित आमजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news