रायपुर

सुनील सोनी ने बजट को सराहा
01-Feb-2021 5:31 PM
सुनील सोनी ने बजट को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने केन्द्रीय बजट की तारीफों के पुल बांधे, और कहा कि इस बजट में आत्मनिर्भर भारत का विजन है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।

श्री सोनी ने कहा कि कोरोना के दौर में विश्व में टैक्स का बोझ बढ़ा है। ऐसे समय में देश में टैक्स का बोझ हल्का किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में एमएसपी को मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। वर्ष-2013 के बाद से अब तक एमएसपी में 40 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

सांसद ने कहा कि बजट में कोरोना को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आजादी के बाद सबसे ज्यादा प्रावधान किया गया है। आम लोगों को वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया गया है। मंदी के दौर से गुजर रहे टैक्सटाईल्स उद्योगों को राहत देने के लिए प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है।

श्री सोनी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए प्रावधान किए गए हैं। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। कोरोना के चलते जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा गई है, ऐसे में श्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूती की तरफ बढ़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news