सरगुजा

सनावल व रामचंद्रपुर में नेटवर्क की समस्या से जल्द निजात
02-Feb-2021 8:24 PM
 सनावल व रामचंद्रपुर में नेटवर्क की समस्या से जल्द निजात

  नेताम की पहल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 फरवरी। सनावल व रामचंद्रपुर में नेटवर्क की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिलेगाी। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की पहल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने निर्देश दिए है।

ज्ञात हो कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सनावल रामचंद्रपुर क्षेत्र में दूरसंचार की लचर व्यवस्था को लेकर कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय संचार मंत्री को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बलरामपुर रामानुजगंज जिले में नेटवर्क की विस्तरित जांच करवाई, जिसमें नेटवर्क की समस्या सही पाई गयी।  जांच में निजी कंपनियों के नेटवर्क को भी जांच किया गया जिसमें पाया गया है कि मैसर्स भारत संचार निगम लिमीटेड में 2 जी एवं 3 जी तथा वोडाफोन आइडिया में 2 जी का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है जबकि 4 जी नेटवर्क मिलना चाहिए था।

जांच में यह पाया गया है कि मैसर्स रिलायंश जियो ने रामचंद्रपुर क्षेत्र के लिए 4 जी बी टी एस लगाने की योजना बनाई है और इसका कार्य प्रगति पर है। जांच में डेटा स्पीड मानक से कम पाया गया है।

उक्त जांच के आधार पर केंद्रीय मंत्री ने भारत संचार निगम लिमिटेड को सनावल में एक और 3 जी एवं 4 जी साइट संस्थापित करने के लिए कहा है तथा मैसर्स रिलायंश जिओ को रामचंद्रपुर क्षेत्र के लिए अपने नियोजित 4 जी बी टी एस की स्थापना कर तेजी से शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी लिखित पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने रामविचार नेताम को दी है। जिस पर नेताम ने संतोष व्यक्त किया है तथा उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ महिनों में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क अच्छा उपलब्ध होगा तथा हाई स्पीड डेटा भी क्षेत्रवासियों को मिलने लगेगा, जिससे यह क्षेत्र डिजिटल भारत के साथ जुड़ जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news