सरगुजा

भालू के हमले से घायल बुजुर्ग ने नहीं मानी हार
02-Feb-2021 8:30 PM
भालू के हमले से घायल बुजुर्ग ने नहीं मानी हार

  लाठी-डंडे से वार कर भालू को भगाया   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 2 फरवरी। भालू के हमले से घायल बुजुर्ग ने हार नहीं मानी और लाठी डंडे से वार कर भालू को भगाया, जिससे उसकी जान बची। खून से लथपथ पैदल घर पहुंचा। उसे सीएचसी उदयपुर में दाखिल कराया गया है।

विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पलका निवासी पदुम साय उम्र 67 वर्ष सोमवार को बैल चराने पंडरीपानी के बघधारा डुग्गू जंगल में गया हुआ था इसी दौरान शाम 4 बजे करीब जंगल की ओर से आए हुए एक भालू ने वृद्ध को दौड़ाकर पकड़ लिया वृद्ध लाठी तथा हाथ में रखे डंडे से वारकर बमुश्किल किसी तरह अपने आप को बचाने की कोशिश करने लगा दो बार तो वृद्ध भालू के हमले से बचने में सफल रहा। तीसरी बार फिर से भालू ने वृद्ध को दौड़ाना प्रारंभ किया वृद्ध का पैर पत्थर में पडऩे पर वह जमीन पर गिर गया तब भालू ने जांघ के ऊपर पिछले हिस्से को बुरी तरह नोच डाला। पदुम साय यहां भी हार नहीं माना और हिम्मत करके लाठी डंडे और हाथ में रखे टांगी से किसी तरह भालू पर वार कर उसे भगाया।

खून से लथपथ घायल अवस्था में पैदल चलकर घर पहुंचा घटना की बात परिजनों को बताई। परिजनों ने 112 के माध्यम से सीएचसी उदयपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर वन अमला द्वारा त्वरित कार्रवाई कर परिजनों को वृद्ध के उपचार हेतु प्रारंभिक सहायता सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news