सरगुजा

नंगे तार में फंसकर हुई थी बालिका की मौत, 9 माह बाद 10 बंदी
02-Feb-2021 8:32 PM
नंगे तार में फंसकर हुई थी बालिका की मौत, 9 माह बाद 10 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 2 फरवरी। नंगे तार में फंसकर बालिका की मौत हुई थी। घटना के 9 माह बाद 10 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा महादेव पारा में 3 मई 2020 को नंगे तार में फंसकर बालिका जीनिमा करियाम की मौत हो गई थी। मृतिका के पिता के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की गई। पुलिस द्वारा महादेव पारा के राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, उदयराम, प्रदीप सिंह, नंदलाल सिंह पैकरा, अशोक, कुमारु मरकाम, तपेश्वर, बिगन एवं जसवंत के घरों के कनेक्शनों की वैध अथवा अवैध होने के संबंध में जानकारी ली गई।

उपरोक्त सभी 10 लोगों के घरों के विद्युत कनेक्शन अवैध होने की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा प्रदान किये जाने के बाद, उदयपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान अपराध का घटित होना पाए जाने पर मामले में अपराध कायम कर धारा 304, 34 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135के तहत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी 10 आरोपियों को सोमवार को न्यायालय पेश किया गया, वहां से न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक सिकन्दर आलम, लाखन सिंह सहित अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news