सरगुजा

चार कैंसर रोगियों की नि:शुल्क कीमोथेरेपी
03-Feb-2021 7:54 PM
चार कैंसर रोगियों की नि:शुल्क कीमोथेरेपी

अम्बिकापुर, 3 फरवरी। अम्बिकापुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में बुधवार को तीन कैंसर रोगियों की नि:शुल्क कीमोथेरेपी की गई। सरगुजा संभाग में कीमोथेरेपी की सुविधा मिलने से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले कैंसर के मरीजों को सहूलियत हो रही है। बुधवार को हिरोंदिया, श्याम बाई, रामबाई, बसंती का नि:शुल्क कीमोथेरेपी किया गया।

संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में संभाग के कैंसर मरीजों का नि:शुल्क कीमोथेरेपी कर उपचार किया जा रहा है। अब तक लगभग 32 मरीजों का सफल कीमोथेरेपी किया जा चुका है जो पूर्णत: नि:शुल्क होता है एवं लगभग 110 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के पहल पर पिछले वर्ष स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में कीमोथेरेपी प्रारंभ किया गया है। संभाग के इकलौता कीमोथेरेपी सेंटर होने से यहां संभाग भर के दूर-दूर से मरीज इलाज कराने आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news