सरगुजा

निधि समर्पण के लिए राममंदिर में लगा रहा तांता
03-Feb-2021 7:56 PM
  निधि समर्पण के लिए राममंदिर में लगा रहा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 फरवरी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में चल रहे राममंदिर निर्माण से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासी राममंदिर निधि समर्पण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में श्रद्धापूर्वक शामिल होने के साथ मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपए समर्पित कर रहे हैं।

श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत 15 जनवरी से 2 फरवरी तक घर-घर जाकर निधि संग्रह किया जा रहा है।  मंगलवार को अभियान का समापन करने से पूर्व सोमवार को समिति द्वारा शहर के राममंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड का कीर्तन मंडली के साथ सस्वर पाठ करने के साथ ही श्री राम भगवान की महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

प्रसाद वितरण उपरांत समिति द्वारा जैसे ही निधि समर्पण की घोषणा की गई, भक्त राममंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने के लिए टूट पड़े। कार्यक्रम में राममंदिर निर्माण में शहरवासियों का उत्साह देख समिति सदस्य हैरान रह गए। इस दौरान ठेले, खोमचे, गुमटी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायियों से लेकर अन्य लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की होड़ मची रही। तीन घंटे के अल्प समय में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण के लिए 7 लाख रुपए से अधिक निधि समिति को अर्पित की।

निधि समर्पण कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित नागरिक मनोरमा बिहाड़े ने 1 लाख 11हजार 111 रुपए एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल ने 1 लाख 1 हजार 111 रुपए मंदिर निर्माण के लिए समिति को अर्पित किए। इसी प्रकार उपस्थित श्रद्धालुओं ने 51 हजार से लेकर 11 सौ, पांच सौ की राशि अर्पित की !

राशि समर्पण में छोटे-छोटे बच्चों ने भी भारी उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई । छोटे-छोटे बच्चों ने जब गुल्लक में संचित सिक्कों को कार्यक्रम में समर्पित किया तो वहां उपस्थित समिति सदस्य व नगरवासी भावविभोर व भावुक हो गए। शहर के मझोले, छोटे व अल्प आय के व्यवसायियों, कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी क्षमता के अनुसार निधि समर्पित कर अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख लोमस साहू, जिला कार्यवाह ठाकुर राम, विभाग प्रचारक अजय मिश्रा, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news