सरगुजा

कार में प्रेस लिखकर कर रहे थे नशीले कफ सिरप की तस्करी, 2 बंदी
03-Feb-2021 7:58 PM
 कार में प्रेस लिखकर कर रहे थे नशीले कफ सिरप की तस्करी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने नशीले कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कार में प्रेस लिखकर आरोपी लोगों को भ्रमित कर नशीले कफ सिरप रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा नशा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। बुधवार को थाना कोतवाली व स्पेशल टीम द्वारा टाउन पेटोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार जिसमें प्रेस लिखा है, उसमें कुछ लोग नशीला कफ सीरफ बेचने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहे हंै।

सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुए संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर आयान मार्ग पर कार क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1537 के पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी मो. गुफरान सिद्धकी उर्फ सोनू (42) निवासी ईमलीपारा व नसीम खान (22)  निवासी सीतापुर के कब्जा से 116 नग कफ सीरफ बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन नशीली दवाई का कारोबार करता था, जिसे पूर्व में कई बार चालान किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, सउनि सरफराज फिरदौसी, संजय गुप्ता, प्रआर धीरज गुप्ता, अनिल सिंह, आर. अभी कवि सतेन्द्र दुबे, जितेन्द्र मिश्रा. इंतियाज खान, विमल सिंह सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news