सरगुजा

सीएचसी में 61 व पीएचसी में 60 को कोरोना टीका
03-Feb-2021 8:00 PM
सीएचसी में 61 व पीएचसी में  60 को कोरोना टीका

लखनपुर, 3 फरवरी। कोविड-19 कोरोना संक्रमण सुरक्षा के मद्देनजर प्रशिक्षण उपरांत 3 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में 61 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में 60 स्वास्थ कर्मी, मितानिन ,आंबा कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण बचाव के नजरिए से वेक्सीनेशन लगाया गया।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में 100 लोग तथा कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 जमीनी अमला वेक्सीनेशन के लिए शामिल किए गए थे। समयाभाव के कारण कुछ लोग वेक्सीनेशन से वंचित रह गए। जिनका वेक्सीनेशन दूसरे तारीख को किया जाएगा, कुछ नये लोग भी शामिल होंगे। उक्ताश्य की जानकारी बीएमओ डॉ. पी एस केरकेट्टा ने दिया। इसी कड़ी में जपं कार्यालय में कर्मचारियों ग्राम सचिवों, रोजगार सहायकों की वेक्सीनेशन के लिए पंजीयन किये जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। जपं सीईओ अजय सिंह ने यह भी बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों का भी वेक्सीनेशन किये जाने पंजीयन किया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news