सरगुजा

जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आए किसान से मारपीट
03-Feb-2021 8:03 PM
 जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आए किसान से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 3 फरवरी। स्थानीय सहकारी केन्द्रीय बैंक इन दिनों अव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। दूरदराज ग्रामीण अंचल से आने वाले किसानों को अपने खाते के पैसा निकालने में परेशानी ही नहीं वरन मारपीट का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही वाकिया 2 फरवरी को सामने आया है।

बताया जाता है कि किसान मंगल साय 35 वर्ष निवासी ग्राम जोधपुर तथा देव दास महंत 58 वर्ष निवासी ग्राम लटोरी अपने खाते का पैसा निकालने बैंक आये हुए थे। बैंक में शान्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक व्यक्ति को वैकल्पिक तौर पर रखा गया है। आरोप है कि  व्यवस्था कर्मी से उक्त दोनों किसानों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गई। व्यवस्था कर्मी ने बेअदबी के साथ बुजुर्ग किसान देव दास महंत के साथ मारपीट की, जिससे ग्रामीण किसान घायल हो गया, जिसे समीपस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वहीं दूसरे किसान से भी व्यवस्था कर्मी ने मारपीट की।

किसानों का आरोप है कि जिला सहकारी बैंक शाखा लखनपुर में इस हद तक अव्यवस्था बढ़ गई है कि अपने खाते का पैसा निकालने खाता धारकों को भूखे प्यासे दिन नहीं महिनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वहीं खाताधारक किसानों ने बैंक कर्मियों पर भेदभाव पूर्ण व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया है। बैंक में लम्बे लाईन के वजह से भुगतान नहीं होने कारण दूर दराज के किसानों को कई मर्तबा मायूस खाली हाथ लौट जाना पड़ता है तथा हफ्तों बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है।

सहकारी बैंक शाखा लखनपुर में हुए दो किसानों के साथ मारपीट के सम्बंध में शाखा मैनेजर से इसलिए बात नहीं हो पाई कि वे अवकाश पर हैं। वहीं वर्तमान बैंक कर्मचारी मनोज शर्मा ने बताया कि किसान नशे की हालात में व्यवस्था कर्मी को गाली गलौज कर रहे थे। जिससे विवाद हुआ। बहरहाल इस तरह के घटना से क्षेत्र के किसान काफी आक्रोषित हंै तथा शासन प्रशासन से व्यवस्था सुधार किये जाने मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news