महासमुन्द

हाड़ापथरा गांव में लगी कलेक्टर की चौपाल
04-Feb-2021 3:53 PM
हाड़ापथरा गांव में लगी कलेक्टर की चौपाल

कलेक्टर ने वितरित किए किसान किताब और जाति प्रमाण-पत्र

महासमुन्द, 4 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए हैं। वे आपको अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारें में बतायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आप लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ उठानें के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने इससे पहले हाड़ापथरा गौठान का भी अवलोकन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों को हम आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर रहें है। यहां बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने इस मौके पर 4 कृषकों को किसान किताब और 4 बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विकास, उद्यानिकी आदि अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री का भी अवलोकन किया और कहा कि बनाई गई उनकी सामग्री में गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। ताकि आपकी और आपके बनाई गई सामग्री विश्वसनीयता बनी रहे। क्योंकि एक बार ग्राहक के खरीदनें पर वह बार-बार आपकी बनाई गई सामग्री खरीदेगा और लोगों को भी उस सामग्री की गुणवत्ता के बारें में भी बताएगा। महिला समूह ने बताया कि वे उत्तम गुणवत्ता की वर्मी खाद, झाडू, वाशिंग पाउडर, साबुन आदि बनाया जाता है। इसके साथ ही खाने की सामग्री नमकीन, बड़ी, पापड़ भी बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्व.सहायता समूह की महिलाओं को फेंसिंग पेाल और पेवर ब्लॉक से भी जोड़ा गया हैं और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news