सरगुजा

सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर
04-Feb-2021 7:54 PM
 सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 फरवरी। लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक के.कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा निवृत्ति के पश्चात् पेशन, सीपीएस एवं अन्य स्वत्वों के भुगतान हेतु विकासखण्ड स्तरीय विभागीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संभाग स्तरीय कुल 32 विकासखण्डों के मुख्यालय में शिविर के आयोजन किया जाएगा। सरगुजा संभाग के अंतर्गत 31 दिसम्बर 2020 तक सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षक एल.बी. संवर्ग एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों (द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग) के सेवानिवृति पर देय पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का भुगतान वर्तमान तक नहीं किया गया है, उनका त्वरित निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा। आयोजित शिविर में 31 दिसम्बर तक सेवानिवृत्त हुए अधिकारी तथा कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

8 फरवरी को विकासखण्ड स्तर पर आवेदन पत्र जमा किया जाएगा। इसी तरह 9 फरवरी को शेष आवेदन पत्र जमा किया जाएगा जिसे 10 फरवरी को संयुक्त संचालक कार्यालय में जमा किया जाएगा। 10 फरवरी से 16 फरवरी तक 7 दिवस के भीतर लंबित पेंशन प्रकरण का अवलोकन कर तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।

प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के लिए 10 विकासखण्ड कार्यालयों में निर्धारित तिथि में शिविर का आयोजन किया जाएगा। मैनपाट में 17 फरवरी, उदयपुर में 18 फरवरी, बैकुण्ठपुर में 19 फरवरी, मनेन्द्रगढ़ में 22 फरवरी, बलरामपुर में 23 फरवरी, रामचन्द्रपुर में 24 फरवरी, बगीचा में 1 मार्च, कांसाबेल में 2 मार्च, प्रतापपुर में 3 मार्च तथा भैयाथान में 6 मार्च को आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news