सरगुजा

कृषि कानूनों के विरोध में चक्काजाम आज
05-Feb-2021 8:16 PM
 कृषि कानूनों के विरोध  में चक्काजाम आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कृषि कानून वापस लेने तथा किसानों के समर्थन में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बैठक की गई। इसके बाद एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपकर 5 फरवरी को चक्काजाम करने की जानकारी दी गई।

 जानकारी के मुताबिक लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई, जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून वापस लेने तथा किसानों के समर्थन में चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया। किसानों के समर्थन में तथा कृषि कानून वापस लेने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, युवा कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंपकर 5 फरवरी को चक्काजाम करने की जानकारी दी।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सराफत अली, शैलेन्द्र गुप्ता, रमेश जयसवाल, पप्पु रवान, गप्पु खान, मुकेश सिंह, अमित बारी, मकसुद हुसैन, प्रकाश ठाकुर, रमजान खान उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news