सरगुजा

सीतापुर कॉलेज में पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
05-Feb-2021 8:18 PM
 सीतापुर कॉलेज में पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

सीतापुर, 5 फरवरी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में पालक -शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं संस्था के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने अतिथियों एवं पालकों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्ता गुप्ता अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति द्वारा पालक - शिक्षक सम्मेलन को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यही विद्यार्थियों के विकास में सहायक है। माता-पिता और गुरु ही अच्छे मार्गदर्शन देकर व्यक्तित्व का विकास करते हैं।

शैलेश सिंहदेव उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सीतापुर एवं पूर्व अध्यक्ष, जनभगीदारी समिति ने अपने उद्बोधन में युवा छात्र छात्राओं को समाज व महाविद्यालय के उत्थान एवं विकास के सहायक बताया और कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर व्यक्तित्व विकास करते हुए सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

गणेश सोनी मंत्री प्रतिनिधि ने पालकों एवं शिक्षकों को संदेश दिया कि पालक और शिक्षक दोनों ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण के लिए अति आवश्यक है ।

प्राचार्य शशिमा कुजूर ने पालक शिक्षक सम्मेलन को अति महत्वपूर्ण बताया और कहा कि विद्यार्थियों की समस्या को जानना ,समझना और उसका निराकरण करना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है । पालक- शिक्षक समिति की संयोजक स्नेहलता खलखो ने इस सम्मेलन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

आर एस भगत आइक्यूएसी संयोजक ने पालकों के फीडबैक और इस कार्यक्रम को एक मूल्यांकन में विशेष महत्व बताया। इस कार्यक्रम में पालक शिक्षक संघ का गठन भी किया गया, जिसमें पालकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक अभिभावक उपस्थित थे और इस कार्यक्रम की सराहना भी की।

एमएससी रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण पर आधारित थीम गीत के माध्यम से पालको को संदेश दिए। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन ऐरकी, परमेश्वर गुप्ता, प्रेमदान कुजूर , मनीष गुप्ता , राजेश कंदरा, विनोद गुप्ता ,अनिल उपाध्याय एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोहित कुमार बरगाह एवं अतिथि एवं पालको का आभार व्यक्त डॉ सी टोप्पो ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news