सरगुजा

जर्जर परियोजना कार्यालय भवन में काम करने मजबूर
05-Feb-2021 8:19 PM
जर्जर परियोजना कार्यालय  भवन में काम करने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 फरवरी। कई सालों पहले बनी एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन जर्जर हो चुकी है। अधिकारी कर्मचारी बदहाल भवन में काम करने मजबूर हैं, वहीं कार्यालयीन कार्य से आने वाली महिला सेक्टर सुपरवाइजर, आंबा कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को भी बदहाल भवन में मासिक जानकारी पेश करने के साथ बैठक आदि के लिए हाजिर होना पड़ता है।

कर्मियों का कहना है कि भवन का छत बरसात के दिनों में टपकने लगता है। भवन जीर्ण हो चुका है। छत के प्लास्टरों के चटक कर गिरने का भी खौफ बना रहता है।

परियोजना अधिकारी जसिन्ता कुजुर ने कहा कि नवीन भवन का निर्माण बेहद जरूरी है। फिलहाल किसी तरह इस पुराने भवन के नीचे कार्य करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन स्तर से महिला बाल विकास कार्यालय भवन का मरम्मत सही ढंग से कराये जाने चाहिए या फिर नये भवन का निर्माण हो। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news