महासमुन्द

बरोंडा चौक से मचेवा तक सडक़ चौड़ीकरण
08-Feb-2021 4:43 PM
बरोंडा चौक से मचेवा तक सडक़ चौड़ीकरण

डिवाइडर निर्माण की सुगबुगाहट तेज  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 फरवरी।
शहर की बहुप्रतीक्षित मांग बरोंडा चौक से मचेवा तक सडक़ चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण की मांगपर निर्माण कार्य में स्वीकृति समेत पूरी प्रक्रिया में जल्द ही तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए हैं। 

श्री साहू के पत्र के अनुसार सडक़ चौड़ीकरण कर डिवाइडर निर्माण के लिए प्रकरण लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के पास भेजा गया है। इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री ने देते हुए संसदीय सचिव को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया था कि जिला मुख्यालय महासमुन्द में जिलेभर से लोग पहुंचते हैं। इसके चलते शहर के मध्य बरोंडा चौक से कलेक्टोरेट होते मचेवा तक यातायात एवं वाहनों का दबाव बना रहता है। इसी मार्ग में कलेक्टोरेट कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय संचालित हैं। मचेवा में शासकीय महाविद्यालय एवं अन्य कार्यालय स्थित है। 

सडक़ की चौड़ाई कम होने एवं मार्ग डिवाइडर नहीं होने के कारण आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले दिनों हुए सडक़ हादसों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। अत: इस मार्ग का चौड़ीकरण और विभाजक का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। संसदीय सचिव के इस पत्र को पीडब्ल्यूडी मंत्री ने गंभीरता से लिया है। कार्रवाई के लिए उक्त प्रकरण लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के पास भेजा गया है। इसी तरह ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में सुरंग टीला चौक से महानदी तक सडक़ निर्माण व सौंदर्यीकरण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 353 में नदी मोड़ घोड़ारी से राजिम मोड़ लभराखुर्द तक बायपास सडक़ निर्माण की स्वीकृति के लिए लिखे पत्र पर आगे की कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के पास फाइल भेजी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news