महासमुन्द

24 वाहनों से 13.66 लाख वसूली
08-Feb-2021 4:44 PM
24 वाहनों से 13.66 लाख वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 फरवरी।
परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में 24 वाहनों से 13.66 लाख रुपए के करों की वसूली की जा चुकी है। वर्तमान में 564 वाहनों से करीब 5 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली शेष है। इसकी वसूली के लिए अभियान तेज किया जा रहा है। अपर परिवहन आयुक्त के निर्देश के परिपालन में कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकार महासमुन्द ने बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवहन विभाग ने वाहनों से कर वसूली तेज कर दी है। 

इस अभियान के तहत हाल ही में 24 वाहनों से 13.66 लाख रुपए टैक्स की वसूली की गई है। यही नहीं वाहन मालिकों से टैक्स वसूली के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू की गई है। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिकों के लिए एकमुश्त निपटान योजना ओटीएस शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसे वाहन जिनका 31 मार्च 2013 से 31 दिसम्बर 2018 तक का टैक्स बकाया है, उन्हें केवल लंबित कर और देय ब्याज का भुगतान करना होगा। वन टाइम सेटलमेंट के तहत एकमुश्त भुगतान करने परए जो लगने वाला फाइन है, उस पर छूट प्रदान किया जाएगा। ऐसे वाहन मालिक 31 मार्च 2021 के पहले समस्त देय का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि अपर परिवहन आयुक्त के निर्देश पर राजस्व वसूली पर फोकस किया जा रहा है। इसी के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू की गई है। 

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में लम्बे समय से कर जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत तहत बकाया वाहनों की सूची तैयार कर मांग पत्र जारी कर दिया गया है। जिन वाहन स्वामी ने कर जमा नहीं किया है, उन्हें सूचना जारी की गई है। करों का भुगतान नहीं करने पर वाहन कुर्की कर वसूली की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news