महासमुन्द

घर-घर पहुंचेगी गंगा और गायत्री, देव स्थापन भी होगा
08-Feb-2021 4:47 PM
घर-घर पहुंचेगी गंगा और गायत्री, देव स्थापन भी होगा

गायत्री परिवार ने ब्लॉक स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण में लिया निर्णय 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 फरवरी।
गायत्री परिवार हरिद्वार आपके द्वार योजना के तहत घर-घर गंगा व गायत्री को पहुंचाकर देव स्थापन करेंगे। इसके लिए उन्होंने की योजना बनाई है। यह योजना गायत्री परिवार ने ब्लॉक स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण में निर्णय लिया है।
 इस बार कोरोना काल के कारण हरिद्वार नहीं जा पाने के कारण योजना बनाकर गंगाजी व गायत्री को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार के वरिष्ठजन प्रभात उपाध्याय, जिला समन्वयक बोधराम साहू, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र नायक, ललित मेश्राम, श्याम दुबे, शांतू साहू, परस चौहान ने पूजन-अर्चना और बलराम सेन ने युग संगीत के साथ किया। 

ललित मेश्राम ने आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार योजना के उद्देश्य एवं कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2021 शांतिकुंज हरिद्वार का स्वर्ण जयंती वर्ष है तथा 12वें वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ है। ये दोनों संयोग हमारे लिए विशेष अवसर लेकर आया है। लेकिन कोरोना की वजह से हरिद्वार में जनसामान्य को प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रशासन भीड़ एकत्रित नहीं करने दे रही है। जिसके कारण सामान्य लोग आसानी से वहां नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने गंगा घर-घर पहुंचाने की योजना बनाई है। पूरे देश में 400 शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ के माध्यम से 10 लाख घरों में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत जिले के लिए देवस्थापना के 10 हजार कीट प्राप्त हो चुका है।

सभी ब्लॉकों को 1500-1500 घरों में देव स्थापना के लिए किट वितरित किया जाएगा। बसंत पंचमी 16 फरवरी के बाद से सभी इकाइयों के चयनित गावों में देव स्थापना का क्रम शुरू होगा। इसके लिए शक्तिपीठ महासमुन्द से रथ निकाला जाएगा, जो प्रत्येक इकाई के चयनित गांवों में भ्रमण करेगी तथा इकाई के परिजनों द्वारा रथ का स्वागत कर घर घर में गंगा जल स्थापित किया जाएगा। प्रभात उपाध्याय ने देव स्थापना के कर्मकांड का प्रशिक्षण देते हुए देव स्थापना चित्र व गंगाजल का पूजन कराया। रामचरण पटेल पाली, पीरित राम अछोला, हीराधर साहू कुर्रुभांठा द्वारा समय दान की घोषणा की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news