महासमुन्द

एक करोड़ के ढाई हजार रत्नों संग यूपी का एक बंदी
09-Feb-2021 1:47 PM
एक करोड़ के ढाई हजार रत्नों संग यूपी का एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 9 फरवरी।
बेशकीमती 2600 रत्नों के साथ महासमुन्द पुलिस ने एक व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया है। आरोपी से बरामद रत्नों की कीमत पुलिस ने एक करोड़ बताई है। आज दोपहर साढ़े 12 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया। 

एसपी ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र सिंह चौहान (43) हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश दीगर राज्यों से बहुमूल्य रत्नों को लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपा रहा था। इसकी सूचना मुखबीर से मिली तो जिले की पुलिस सक्रिय हुई। सोमवार को बसना सर्राफा मार्केट में सायबर सेल महासमुन्द और बसना थाने के जवानों ने सोनी ज्वेलर्स के सामने आरोपी को पकड़ा।

आरोपी के पास रखे बैग से तलाशी में पुलिस को 62 प्रकार के रत्न मिले हैं, जिसमें रूबी का उपरतन, पुखराज, जरकन ओपल, इनविटेशन, गुलाबी जरकन, गोमेद, मोती छर्रा, मरकज कापी, हल्की ओपल, गार्नेट, जनुनिया, लहसुनिया, नीली कोच, पीला गोमेद, मोती बड़ा, मंूगा लाल, सफेद मूंगा, लाल मूंगा(डी), मूंगा त्रिकोणी, मूंगा छोटा, गोमेद काला, ग्लास फीलिंग, टोपाज, बड़ी ओपल, फिरोजा बड़ी, हर्रा लहसुनिया, सफेद लहसुनिया, जरकन, दाना फिरंग,  सुलेमानी हकीब, फिरोजा भट्टी, पुखराज, लार्ज वर्ध, मोती (सीपवाला), ओनेक्स डार्क, हकीब सफेद, काका नाली, टोपाज डार्क, गुलाबी इन्वीटेशन, मोती काला हकीक, महामुरिजम, छोटा मोती, मोती बड़ा कल्चर, मीडियम मोती, मोती कल्चर, मुंगा डी, टाइगर मरकज, पन्ना, गोमेद, ग्लास फीलिंग पुखराज, नीली ग्लास मुंगा, मिक्स टेस्टिंग माला, मोती लेन, रुद्राक्ष माला, नवरत्न डी, अंगूठी नग वाला शामिल हैं।

पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को अपना नाम भुपेन्द्र सिंह चौहान उत्तर प्रदेश बताया है। काले बैग से अलग-अलग पैकेटों में ये बहुमूल्य रत्न मिले, जिसकी मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है। विभिन्न प्रकार के 2600 नग रत्नों को मौके से बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी के मुताबिक वह उक्त विभिन्न प्रकार के रत्नों को वेनुगोपाल जेन्स जौहरी बाजार जयपुर राजस्थान से लाकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्यों में स्थित ज्वेलरी दुकानों में घूम-घूम कर बेचता है। उक्त रत्नों का उसके पास किसी प्रकार की खरीदी बिक्री अथवा रत्नों से सम्बंधित प्रमाणित दस्तावेज नहीं था। 

यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर व सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक संजय राजपूत, सहायक उप निरीक्षक सिकंदर भोई, नवधाराम खांडेकर, प्रधान आरक्षक श्रवण कुमार दास , प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, छत्रपाल सिन्हा,  ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पांडेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, शैलेष ठाकुर, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, अजय जांगड़े, विरेंद्र नेताम, दिेनेश साहू, लाला राम कुर्रेे द्वारा की गई है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news