सरगुजा

लोगों की उम्मीदों पर राज्य सरकार खरा उतरेगी-सुनील सिंह
09-Feb-2021 8:08 PM
लोगों की उम्मीदों पर राज्य सरकार  खरा उतरेगी-सुनील सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 9 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आओ गांव चले अभियान के तहत ग्राम घोरगडी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार हर स्तर पर ग्रामीणों की समस्या से निपटने की तैयारी कर रही है। लोगों की उम्मीदों पर सरकार खरा उतरेगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के पंजीयन की तारीख बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी तक कृषि विभाग द्वारा पंजीयन किया जाएगा। खरीफ के प्रमुख फसलों धान मक्का के अलावा रबी के दलहन तिलहन पैदा करने वाले किसानों का भी पंजीयन हो सकेगा और इसमें लघु और सीमांत कृषकों को भी लाभ मिल सकेगा। फसल आदान योजना में बीजों को बदलने और बेहतर बीज उपलब्ध कराने की योजना सरकार के पास है, जिसका सीधा लाभ कृषकों को मिलेगा। आप अपने क्षेत्र के सहायक कृषि विस्तार अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेकर पंजीयन कराकर सीधा लाभ ले सकते हैं।

राजस्व विभाग के भूमि नामांतरण और बंटवारे के समस्या के संबंध में अध्यक्ष ने आगे बताते हुए कहा कि पंचायतों के माध्यम से अविवादित नामांतरण व बंटवारे भी आसानी से किए जाने के लिए भू-राजस्व संहिता में प्रावधान किया गया है। पंचायत के माध्यम से आवेदन देकर बटवारा या फिर फौती नामांतरण कराया जा सकता है। सरकार पोषण और स्वास्थ्य सुधार के लिए बेहद संवेदनशील है। आंगनबाड़ी जाने वाले हर बच्चे का पोषण बेहतर हो सके इसलिए उन्हें पोषाहार और अलग से अंडा-फल देने की भी योजना है। सुपोषित छत्तीसगढ़ कांग्रेस का लक्ष्य है।

 लोगों को जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी एवं पार्षद खोरेन खलखो ने भी संबोधित किया।

उप सरपंच ग्राम पंचायत घोरगडी में ब्लॉक कांग्रेस के ‘गांव चले अभियान’ को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हम ग्रामीणों को भी इस तरह से जानकारी मिलने से काफी लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान पार्षद राहुल भारती, घोरगड़ी क्षेत्र के जनपद सदस्य मंगरू एक्का, मदन, बबलू, लल्लन यादव, किशुन, अमीनसाय,बहादुर सकलराम कार्यकर्ता व ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news