सरगुजा

खलासी चला रहा था ट्रक, बेकाबू होकर पलटा, 13 जख्मी
09-Feb-2021 8:15 PM
 खलासी चला रहा था ट्रक, बेकाबू होकर पलटा, 13 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 9 फरवरी। मंगलवार की सुबह सानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक पलटने से 13 व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक को खलासी चला रहा था।

 परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए आबंटित जंगल में कूप कटाई के पश्चात लकडिय़ों की ढुलाई में लगा शासकीय वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-02-0198 मजदूर लेकर बासेन जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सानिबर्रा पूटा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह 8.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में क्लीनर का काम करने वाला छोटू चला रहा था। ट्रक में 16 लोग सवार थे। दुर्घटना में 13 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 3 गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना के बाद सूचना मिलने पर उदयपुर 108 एवं 112 की टीम तथा उदयपुर पुलिस एएसआई अजीत मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस एवं 112 से तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया है। मौके पर वन एवं पुलिस अमला की टीम मौजूद है।

घायलों में समय लाल आ. बुआ राम, 35 वर्ष, देव कुमार पिता चौधरी उम्र 18 साल, हीरालाल पिता ठाकुर उम्र 40 साल, मनोज सिंह पिता बबलू सिंह उम्र 17 साल, चैन सिंह पिता विफल उम्र 20 साल, धन्नू सिंह पिता नारायण उम्र 22 साल, पातर पिता बुआ राम उम्र 40 साल, अभिषेक पिता पातर उम्र 21 साल, बुआ राम पिता नानसाय उम्र 55 साल, देवसाय पिता अनुक साय उम्र 30 साल, दलपति पिता ठाकुर राम उम्र 35 साल, रामलाल पिता तुलाराम उम्र 18 साल सभी निवासी ग्राम सानिबर्रा, जय कुमार पिता मनोहर उम्र 25 साल ग्राम अमगसी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news