सरगुजा

सीएम करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
09-Feb-2021 8:24 PM
सीएम करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ

  शेड का ले-आउट तैयार नहीं करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में मैनपाट महोत्सव की तैयारी तथा महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे। उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधु के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने कहा। इसके साथ ही स्व सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ही वहां मौजूद रहेंगे। बताया गया कि सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 51 जोड़ो को शुभाआशीष देंगे। कलेक्टर ने कलाकारों के आने-जाने तथा ठहरने के लिए नियुक्त किए गए संपर्क अधिकारियों को संबंधित कलाकारों से संपर्क स्थापित करने तथा उनके लिए कमरे आरक्षित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगा सृजन में प्रगति लाते हुए लक्षित मानव दिवस के अनुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को रोजगार सृजन में तेजी लाने के निर्देश दिए।आदर्श गौठानों में आजीविका संसाधन के लिए मुर्गी शेड निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि लेयर, ब्रायलर तथा बटेर पालन के लिए अलग-अलग संरचना का निर्माण करें। इसके साथ ही केज निर्माण का काम भी तत्काल शुरू करें। उन्होंने कहा कि मुर्गी शेड में इस बार स्व सहायता समूहों द्वारा हैचिंग न कर पशुपालन विभाग द्वारा 15 दिन के चूजे दिए जाएगें, ताकि चूजों के प्रारंभिक संवर्धन की समस्या न रहे। कलेक्टर ने वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण तथा पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान करने के लिए पहले चरण में बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी 2021 तक राजस्व, वन एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का आयोजन कर पट्टा वितरण करेंगे।

वेटनरी सर्विस क्लिनिक की होगी शुरूआत

कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं के लिए स्थायी चिकित्सा सुविधा हेतु 14 आदर्श गौठानों में वेटनरी सर्विस क्लिनिक की शुरूआत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन गौठानों में पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे। यहां ग्रामीण अपने पशुओं का नि:शुल्क इलाज करा सकेगें।कलेक्टर ने भारत सरकार की योजना वन डिस्ट्रीक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत औषधीय गुणों से युक्त महुआ फूल को इस योजना में शामिल कर इसके उत्पाद के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर विश्वदीप यादव, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थि थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news