महासमुन्द

मराठा महिला मण्डल का हल्दी-कुमकुम महोत्सव
10-Feb-2021 4:18 PM
मराठा महिला मण्डल का हल्दी-कुमकुम महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 फरवरी।
मकर संक्राति के उपलक्ष्य में मराठा महिला मण्डल महासमुन्द द्वारा सामूहिक हल्दी-कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम सोमवार को इमलीभांठा स्थित सेन भवन में आयोजित किया गया। समाज की बुजुर्ग महिला अमरिका शिंदे ने शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति पवार ने कहा कि हल्दी कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। हल्दी-कुमकुम से सौभाग्य में वृद्धि होती है। मकर संक्रांति से इस पर्व की शुरुआत होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। मेलजोल बढऩे से नए विचार और नई ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है। 

महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार स्वरूप श्रृंगार सामग्री अन्य उपहार देकर सुख सौभाग्य की कामना की। इस अवसर पर मराठा महिला मण्डल की तात्कालीन जिलाध्यक्ष स्वाति पवार, सचिव रामेश्वरी घाडग़े, उपाध्यक्ष द्वय अनिता घाडग़े, मीना पवार, कोषाध्यक्ष मालती भोसले, सरंक्षक वंदना थिट, दिव्या इंगोले, सोनाली पवार, ममता देवकर, रेणु देवकर, हिमानी घाडग़े, ज्योति भोसले, मीरा पवार, मनीषा पवार, संध्या शेल्के, अनीता पवार,   आशा भोसले, ज्योती होल्कर, ललिता पवार, सुधा भोसले, बबीता घाडग़े, यनिता घाडग़े, शोभा घाडग़े, दिव्या इंगोले, माया भोसले, माधुरी पवार, मीना काले, भारती महाडिक़, साधना, निराशा भोसले आदि समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।

हल्दी कुमकुम एवं सामाजिक मिलन समारोह को कार्यक्रम में समाज संरक्षक प्रलय थिटे, जिला सचिव राजेंद्र राव घाडग़े, उपाध्यक्ष्य राजेंद्र इंगोले, कोषाध्यक्ष भूषणराव भोसले, सहसचिव दुष्यंत राव घाडग़े, डीसी राव भोसले, महावीर पवार, प्रदीप भोसले, यशवंत घाडग़े, रामकिशन भोयर, अभिषेक इंगोले, गौरव इंगोले, किशोर भोसल का सहयोग रहा। महिला मंडल की जिलाध्यक्ष बनी सिरपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जायेंगे। 

महोत्सव के दौरान तात्कालीन अध्यक्ष स्वाति पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बाकी बचे कार्यकाल के लिए नए अध्यक्ष चुनने की घोषणा की। जिस पर काफी विचार-विमर्श के बाद अनिता पवार को अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिता पवार ने कहा कि महासमुन्द मराठा समाज के छोटी इकाई है। जिसे हमें मिल जुल कर आगे बढ़ाना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news