महासमुन्द

पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट देने रायपुर गई जशपुर की युवती भटककर झलप पहुंचीं
10-Feb-2021 4:27 PM
पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट देने रायपुर गई  जशपुर की युवती भटककर  झलप पहुंचीं

महासमुन्द, 10 फरवरी। पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल एग्जाम देने रायपुर गई जशपुर जिले की युवती भटककर सेामवार देर रात झलप पहुंच गई। 
जशपुर के ग्राम लुडेक सराइटोला थाना पत्थलगांव निवासी 23 वर्षीय आदिवासी युवती रायपुर गई थी। पंडरी बस स्टैंड से युवती बस चेकर द्वारा गलत बस में बिठा दिया गया। इससे युवती 8 फरवरी की देर रात लगभग 85 किमी दूर झलप पहुंच गई। यहां युवती को अकेले देखे जाने की सूचना पर झलप सरपंच किशन कोसरिया, पंच सागर साहू, समीर खान, अतुल गुप्ता, सोनू राज, रिश्शू सलूजा और पास की एक शासकीय शिक्षिका प्रेमलता चन्द्राकर के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने युवती की पहचान की और डायल 112 के जरिये पुलिस से मदद दिलाने की कोशिश की। सरपंच ने बताया कि घटना की सूचना के करीब डेढ़ घण्टे बाद डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें सवार जवानों ने युवती के निकटतम गंतव्य तक पहुंचाने से मना कर दिया। जवानों ने उच्च अधिकारियों के परमिशन लेने की बात कहते हुए युवती को पहुंचाने से इंकार कर दिया। सरपंच ने मामले की शिकायत एसपी से की और स्वयं के खर्च पर युवती को बागबाहरा उसकी मौसी के घर पहुंचाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news