महासमुन्द

कुत्तों के हमले से चीतल शावक की मौत
11-Feb-2021 3:26 PM
कुत्तों के हमले से चीतल शावक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 11 फरवरी।
वन परिक्षेत्र अंतर्गत खपराखोल बुंदेली मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक चीतल शावक की कुत्तों के काट देने से मौत हो गई। सूचना के बाद वन अधिकारियों ने मृत चीतल का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक मादा चीतल अपने कुछ शावकों के साथ घास चरने सडक़ के आसपास घूम रही थी। इस बीच ग्राम खपराखोल के कुछ आवारा कुत्तों की नजर चीतल के झुंड पर पड़ी। इन्हें देखते कुत्ते चीतल को दौड़ाने लगे। कुत्तों के भौंकने और दौड़ाने से चीतल भागने लगे। परन्तु एक शावक चीतल का बांया पैर एक कुत्ते की पकड़ में आ गया। जिससे यह चीतल वहीं घायल होकर कुछ समय में ही इस दम तोड़ दिया। जबकि शेष चीतल जंगल की ओर भाग गए।

प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला ने बताया कि खपराखोल जंगल के कक्ष क्रमांक 222 में उक्त घटना घटी। इस घटना में एक ढाई माह के चीतल शावक की मौत हो गई है। सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद वे वन कर्मियों के साथ स्वयं घटनास्थल पहुंचे एवं पंचनामा के बाद पिथौरा मुख्यालय में पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

ज्ञात हो कि अब गर्मी का आगाज होते ही वन्य प्राणी पानी एवं चारा की तलाश में गांवों तक पहुंच जाते हंै, जिसके कारण अक्सर ये वन्य प्राणी हादसों का शिकार भी होते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news