महासमुन्द

केन्द्राध्यक्षों की बैठक कल
11-Feb-2021 4:15 PM
केन्द्राध्यक्षों की बैठक कल

महासमुन्द, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा 2020 के आयोजन के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों की बैठक गुरूवार 12 फरवरी को शाम 4 बजे से रखी गई है। बैठक में केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा गया है। जिले में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए 13 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विज्ञान भवन मचेवा,  शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द, शासकीय पॉलिटेक्निक बरोण्डाबाजार, वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द , महर्षि विद्या मंदिर मचेवा, शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द, शांत्रीबाई कला,  इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news