महासमुन्द

जहां पाइपलाइन नहीं बिछी थी, अब वहां भी पहुंचेगा पानी
12-Feb-2021 4:38 PM
जहां पाइपलाइन नहीं बिछी थी, अब वहां भी पहुंचेगा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 फरवरी।
महासमुन्द शहर के जिन इलाकों में नगर पालिका के जल प्रदाय योजना के तहत पाइपलाइन नहीं बिछी थी, अब उन इलाकों में भी पालिका का पानी पहुंचेगा। क्योंकि ऐसे इलाकों को चिह्नांकित कर पालिका ने पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है।

इन इलाकों में कौशिक कॉलोनी, पंचवटी विहार, कुशाभाऊ ठाकरे गार्डन के आसपास के इलाके, शिवानंद कॉलोनी, इमलीभाठा क्षेत्र, नयापारा क्षेत्र के वे इलाके शामिल हैं, जहां नई कॉलोनियां बसी हैं। आने वाले गर्मियों में इन इलाकों में भी पानी की सप्लाई शुरू कर ली जाएगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि शहरवासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। नई पाइपलाइन विस्तार के तहत हमने इन इलाकों में निवासरत लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में सप्लीमेंट्री स्वीकृति ली है। स्वीकृति के बाद इन क्षेत्रों में भी नई पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से जारी है। 

महासमुन्द शहर में नई पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है। वर्ष 2017 में 11.50 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन विस्तार का काम शुरू किया गया। शहर के 30 वार्डों में नई पाइपलाइन बिछाने के साथ ही फिल्टर प्लांट से शहर की सभी पानी टंकियों तक नई लाइन बिछाई जानी थी। फिलहाल शहर की सभी सात पानी टंकियों को नई लाइन से जोड़ दिया गया है। वहीं वार्डो के भीतर पाइपलाइन विस्तार काम जारी है। साथ ही घरों के नल कनेक्शन को नई लाइन से जोडऩे का काम किया जा रहा है।

नगर पालिका के जल कार्य प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि नई पाइपलाइन से घरों के कनेक्शन को जोडऩे का काम शहर के सभी वार्डों में जारी है। इंटरकनेक्शन के तहत यह कार्य पूरे शहर में जारी है। फिलहाल करीब 300 कनेक्शन जोड़े जाने का काम शेष है। यह कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर इंटरकनेक्शन जोडऩे के लिए अलग-अलग वार्डों में करीब 10 गैंग काम कर रहे हैं। नई पाइपलाइन से घरों का कनेक्शन जोडऩे के साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि उपभोक्ता का जल कर कहीं बकाया तो नहीं है। इसी के साथ ही पालिका जलकर वसूली 100 फीसदी करना चाहती है। यही कारण है कि पालिका प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिन उपभोक्ताओं का जल कर पूर्व का बकाया होगा, उनका कनेक्शन नई पाइपलाइन से जोड़ा नहीं जाएगा। पालिका की यह तरकीब काफी काम भी आ रही है। जल कार्य विभाग की मानें तो इससे पालिका के जल कर वसूली में बढ़ोत्तरी भी हुई है।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि शहर के उपभोक्ताओं को हर हाल में तीन टाइम पानी देना है। गर्मी को देखते हुए 15 मार्च से तीन टाइम पानी सप्लाई शुरू कर ली जाएगी। शहर में पाइपलाइन विस्तार का कितना काम हुआ है और कितना शेष है, इसकी समीक्षा के लिए पालिका में बैठक रखी गई है। बैठक में अधिकारियों के साथ जलकार्य विभाग के सभापति भी मौजूद रहेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news