महासमुन्द

उमरदा के आश्रित ग्राम पतेरापाली में चला एंज्वॉय ग्रुप का स्वच्छता अभियान
13-Feb-2021 4:53 PM
उमरदा के आश्रित ग्राम पतेरापाली में चला एंज्वॉय ग्रुप का स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 फरवरी।
एंजाय ग्रुप की ओर से स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत उमरदा के आश्रित ग्राम पतेरापाली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां गांव में सफाई कर ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक किया गया। 

एंज्वॉय ग्रुप के सदस्यों ने पूरे गांव की गलियों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान में हिस्सा लेने जागरूक किया। इस दौरान नुरेन्द्र चन्द्राकर एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि व समाज सेवी लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ.-सफाई ईश्वर की भक्ति के बराबर है और इसलिए महात्मा गांधी ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इसीलिए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया।

इस अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है, ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। इस सफाई अभियान में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त चन्द्राकर,अश्वनी सोनी, मयंक गुप्ता, हेमन्त लूनिया सहित एन्जॉय ग्रुप के बच्चे खुलकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news