सरगुजा

चोरी की कोशिश करते छूट गई थी बाइक, रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे आरोपी, बंदी
13-Feb-2021 7:52 PM
 चोरी की कोशिश करते छूट गई थी बाइक, रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे आरोपी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 फरवरी। पहले चोरी की मंशा से दुकान के पीछे दीवार में सेंध लगाई और जब मकान मालकिन ने उन्हें देखा तो अपनी मोटरसाइकिल सहित औजार छोडक़र आरोपी भाग निकले। यही नहीं भागते-भागते एक आरोपी का जूता भी छूट गया।

घटना के दूसरे दिन ही सुबह आरोपी अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने नई चप्पल पहन कर कोतवाली पहुंचा। घटनास्थल पर छूटा जूता तो आरोपी के पैर में आ गया, परंतु आरोपी चोरी का प्रयास करने से इंकार कर रहे थे। आरोपी के मोबाइल की गैलरी में उसी की खींची गई फोटो में आखिरकार वह जूता भी दिख गया जो घटनास्थल पर छूट गया था। तस्वीर में जूता देखने के बाद आखिरकार यह तय हो गया कि चोरी का प्रयास इन्हीं आरोपियों के द्वारा किया गया था।

जानकारी के अनुसार उदयपुर क्षेत्र के डांडगांव निवासी अंकुश अग्रवाल नगर के खरसिया चौक के आगे श्याम ट्रेडर्स के नाम पर किराना होलसेल दुकान का संचालन किराए की दुकान में करते हैं। शुक्रवार को रात 8 बजे के लगभग व्यवसाई दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात 10.30 बजे के लगभग दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान के पीछे पहुंचे और अहाता फांद कर अंदर गए और दुकान की दीवार को सेंध लगाने लगे। इस दौरान एक युवक पहरेदारी में खड़ा था। दीवार में सेंध लगाने के दौरान आवाज होने पर मकान मालकिन छत पर आकर देखी, उसी दौरान आरोपी उसे देखकर वहां से अपनी मोटरसाइकिल व हथौड़ा छड़ छोडक़र भाग निकले। भागते-भागते एक आरोपी का एक जूता घटनास्थल पर ही छूट गया। मकान मालकिन के सही समय पर बाहर निकल जाने से चोरी की घटना टल गई।

व्यवसाई ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। रात को ही पुलिस घटनास्थल से अज्ञात आरोपियों की मोटरसाइकिल सेंधमारी के दौरान छूटे हथियार और जूता जब्त करके थाने ले आई थी। घटना के आज दूसरे दिन सुबह दो युवक अपने पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली पहुंचे। दोनों युवकों में एक युवक नई चप्पल पहन कर थाने पहुंचा था। शंका होने पर पुलिस ने जब्त किया हुआ जूता एक युवक को पहनाया तो उसके में जूता फिट पड़ा। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनों युवक चोरी के प्रयास की घटना किए जाने से इंकार कर रहे थे। अचानक पुलिस ने जब दोनों में से एक व्यक्ति का मोबाइल गैलरी खंगाला तो उक्त युवक वही जूता पहने हुए दिखाई दिया। आखिरकार चोरी पकड़ी गई। गैलरी में जूता दिख जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों युवक सीतापुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दोनों नवागढ़ के किराए के मकान में रह रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news