सरगुजा

सीएम ने श्रीराम की आरती उतारकर मांगा आशीर्वाद
13-Feb-2021 7:54 PM
 सीएम ने श्रीराम की आरती उतारकर मांगा आशीर्वाद

  राम वनगमन पर्यटन परिपथ पुस्तिका का विमोचन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 फरवरी को मैनपाट महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर यहां महोत्सव स्थल में लगाये गए विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने राम वनगमन पर्यटन परिपथ के स्टाल में सहसा श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के सुंदर वेशधारियों को देखकर रुके और प्रभु श्री राम की आरती उतारकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार राम वन गमन पर्यटन परिपथ पुस्तिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनपाट को भी राम वनगमन पर्यटन परिपथ से जोड़ा गया है जिससे यहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। प्रभु श्री राम वनवास काल में सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ में गुजारे थे। उनका ननिहाल भी छत्तीसगढ़ है, इस लिहाज से वे हमारे भांजे है। छतीसगढ़ में भांजों का चरणस्पर्श कर सम्मान देने की परम्परा है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन राम वनगमन पर्यटन परिपथ के थीम पर किया जा रहा है। महोत्सव स्थल के साथ ही पूरे मार्ग मे राम वनगमन परिपथ के लोगों तथा श्री राम, सीता और लक्ष्मण के सुंदर चित्रकारी से सजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news