सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
14-Feb-2021 8:47 PM
 स्वास्थ्य मंत्री ने किया मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 फरवरी।नगर के कला केंद्र मैदान में रविवार को मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने किया।सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार कोलकाता, हैदराबाद, इंदौर ,भोपाल, उड़ीसा, जबलपुर सहित अन्य स्थानों से 32 टीम शामिल हो रही है।रविवार को शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसे आयोजन से खेलने वालों को मौका मिलता है, एक अच्छा वातावरण भी बनता है। उन्होंने कहा कि एकाध मैच बुजुर्गों का भी करवाएं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार हर वर्ष नगर वासियों को रहता है। इसका सीधा प्रसारण भी यूट्यूब के जरिए की जाए किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर पूरी प्रतियोगिता कराई जाती है। इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान पादप औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉ अजय तिर्की, हेमंत सिन्हा, द्वितेंद्र मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। शुभारंभ मैच सरगुजा प्रेस क्लब और अधिवक्ता इलेवन के बीच खेला गया। पत्रकारों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन का लक्ष्य अधिवक्ता टीम को दिया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में अधिवक्ता टीम विजयी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news