सरगुजा

भाजपा किसानों के नाम बहा रही घडिय़ाली आंसू, केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार-मरकाम
14-Feb-2021 8:55 PM
भाजपा किसानों के नाम बहा रही घडिय़ाली आंसू, केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार-मरकाम

  कहा- हमारा लक्ष्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 फरवरी। सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम रविवार को अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहा रही है और केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 60 लाख मिट्रिक टन धान खरीदने की बात कही थी पर अब 24 लाख मिट्रिक टन धान ही खरीद रही है।केंद्र सरकार अगर 60 लाख मैट्रिक टन धान नहीं खरीदेगी तो छत्तीसगढ़ के ऊपर 2 हजार 500 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। यही नहीं केंद्र ने बीआरजीएफ की राशि में भी कटौती कर दी है।छत्तीसगढ़ का सात हजार करोड़ रुपए जीएसटी का केंद्र नहीं दे रही है।

श्री मरकाम ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे,स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करेंगे मगर 7 वर्ष हो गए कुछ नहीं किया।केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बिना विशेषज्ञों से चर्चा किए सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू कर दिया। केंद्र सरकार के इस निर्णय से 65 करोड़ किसान डरे हुए हैं।केंद्र सरकार किसानों की बात सुने और उनके हितों की रक्षा करें।

श्री मरकाम ने आगे कहा कि भूपेश सरकार लगातार आम जनता के हितों की रक्षा करने में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार अपने संसाधनों से नई योजना एवं नीति बना रही है जिसकी तारीफ हो रही है।सभी के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है।श्री मरकाम ने कहा कि अभी हम सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं हमारा लक्ष्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।पार्टी को मजबूती मिले इसीलिए हर जिले का दौरा कर रहे हैं उनकी समस्या सुन रहे हैं एवं निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

मैनपाट में अवैध शराब बार को बताया गंभीर विषय

मैनपाट महोत्सव मेंअवैध शराब बिक्री के प्रश्न पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि ऐसी घटना घटी है मेरी जानकारी में नहीं है मुझे मीडिया व कुछ साथियों के माध्यम से पता चला है इसकी रिपोर्ट मंगाई जा रही है,यह गंभीर विषय है।प्रशासन ने अगर अनुमति दी है और सरकार के संज्ञान में नहीं है तो कार्यवाही की जाएगी। शराबबंदी को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में है इसका अध्ययन कर रिपोर्ट के बाद शराबबंदी के लिए भी सरकार विचार करेगी। मैनपाट महोत्सव में लाठीचार्ज के प्रश्न पर श्री मरकाम ने कहा कि अभाविप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचाई है,इसकी जांच कराई जा रही है उन्हीं की वजह से कार्यक्रम में विघ्न उत्पन्न हुआ है।

कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक को लेकर गरमाई चर्चा-

कांग्रेस सेवा दल सरगुजा के मुख्य संगठक को लेकर प्रेस वार्ता में अचानक मुद्दा गरमा गया पत्रकारों ने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर कांग्रेस सेवादल सरगुजा के मुख्य संगठक कौन है। दो अलग-अलग लोग मुख्य संगठक की दावेदारी करते हैं और अक्सर कई कार्यक्रमों में अलग अलग अपना झंडा लेकर खड़े रहते हैं।प्रश्न के संदर्भ में श्री मरकाम ने कहा कि दोनों सेवा दल के सदस्य हैं हालांकि यह किसके माध्यम से बने हैं इसकी जांच कराई जा रही है,इस संबंध में हमारे पास भी शिकायत आई है।प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,पादप औषधी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,श्रम कल्याण मंडल बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद,महापौर डॉ अजय तिर्की, सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, हेमंत तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news