सरगुजा

मांगों को लेकर टीचर्स एसो. ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
15-Feb-2021 7:47 PM
 मांगों को लेकर टीचर्स एसो. ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर प्रांतव्यापी समस्याओं को लेकर सभी 90 विधायकों को संगठन की ओर से ज्ञापन देने के कार्यक्रम के क्रम में टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह, प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह तथा प्रांतीय सह सचिव हृषिकेश उपाध्याय की विशेष उपस्थिति में जिलाध्यक्ष सूरजपुर भूपेश सिंह एवं जिलाध्यक्ष सरगुजा मनोज वर्मा के साथ प्रतापपुर विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को अम्बिकापुर सर्किट हाउस में पूर्ण संविलयन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ज्ञापन सह मांगपत्र सौंपते हुए बहु प्रतीक्षित लम्बित मांगों को आगामी विधानसभा के बजट सत्र में रखने की अपील की। जिस पर उन्होंने कहा कि सभी के संविलियन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, शेष मांगों पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। पदाधिकारियों द्वारा आपकी मांगों को अनुशंसा कर मुख्यमंत्री को भेजने का आग्रह किया गया ।

टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन के संदर्भ में बताया कि जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति तथा पुरानी पेंशन को प्रमुखता से शामिल किया गया है, साथ ही यह भी कहा कि एलबी शिक्षकों को 23 वर्ष की सेवा अवधि के बाद भी 1 भी क्रमोन्नति नहीं मिली। इसी तरह सहायक शिक्षकों के पदोन्नति  हेतु 28 हजार पद रिक्त है। वर्तमान में शासन द्वारा पद्दोन्ति दिये जाने पहल की गई है परन्तु एल बी संवर्ग को शामिल कर वरिष्टता नही बनाया जा रहा है जब कि 35 प्रतिशत पदों पर एल बी संवर्ग की पदोन्नति किया जाना था । एलबी संवर्ग को नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता को मानकर पद्दोन्नति दी जाये।

ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षकों में जिला संयोजक सूरजपुर मुकेश मुदलियार सहसंयोजक रामचन्द्र सोनी,सुरविन्द गुर्जर,गौरीशंकर पांडेय,चन्द्रविजय सिंह,मिथलेश पाठक,रोशन गुर्जर,अनुज राजवाड़े,अमित सिंह, रामलखन सिंह, अरविंद सिंह,टेकराम, दीपक झा,रहमान खा,मोतीलाल राजवाड़े,नागेन्द्र सिंह,पीताम्बर मराबी,विनोद केराम,चन्द्रदेव चक्र धारी,अमित सोनी,संजय गुप्ता,सत्यपाल सिंह,अरविंद तिवारी,अनिता एक्का,मधु प्रेमा कुजूर,खेलसाय सिंह,रामकरण,मनोज सिंह, रामकरण राजवाड़े,तामेश्वर प्रजापति,रामकरण कश्यप,राजकुमार गर्ग,अनिल कुमार कुशवाहा,विजय पैकरा,शेष कुमार,अमरेश्वर सूर्यवंशी,सोमपाल पैकरा,कवल साय, रझिन सिंह,देवालू राम टेकाम,वीरेंद्र कुमार सिंह,मनीजर राम ध्रुवे, शिवशंकर सोनी,अजय चतुर्वेदी,रामेश्वर राजवाड़े,कृष्णकुमार मल्लिक,सुजीत सिन्हा,शेष कुमार ठाकुर,जानकी प्रसाद यादव,गवाटिया सिंह, कालीनाथ सिंह,पावन बरला, चन्द्र शेखर सिंह,धर्मेंद्र सोनी,ओम प्रकाश पांडेय,लालसाय आण्डिल्य,अरुणा एक्का,धर्मेंद्र जायसवाल,गणेश गुप्ता,संजय चतुर्वेदी,नरेंद्र जायसवाल,शैलेन्द्र वर्मा,कर्ण सिंह जोगी,वीरेंद्र पंकज,अरविंद लकड़ा,रविन्द्र ,शिवधारी सिंह,नैन साय पैकरा,ठाकुर दयाल,राजकुमार पैकरा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news