सरगुजा

मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता सहायिका संघ का धरना-प्रदर्शन
15-Feb-2021 7:50 PM
मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता सहायिका संघ का धरना-प्रदर्शन

अम्बिकापुर, 15 फरवरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले आज आंगनबाड़ी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर नगर में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन उपरांत कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी में कार्यरत बहने सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।सरकारी घोषणाओं के पश्चात उसे अमल में नहीं लाया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मांग की है कि आंगनबाड़ी में कार्यरत समस्त कर्मचारी बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार समान काम समान वेतन अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रतिमाह दिया जाए।नई शिक्षा नीति के तहत देश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए इनमें कार्यरत कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पूर्व प्राथमिक शिक्षका का एवं पूर्व प्राथमिक सहायक शिक्षिका का पदनाम दिए जाने की नीति बनाई जाए।

आंगनबाड़ी में सभी कार्यरत कर्मचारियों को भविष्य निधि,पेंशन ग्रेजुएटी, चिकित्सा सुविधा दिया जाए। सरकारी कर्मचारियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश,चिकित्सा अवकाश और विभिन्न त्योहारों पर अवकाश दिया जाए।

धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष रीता एक्का, फुलसो एक्का, करम खलखो, अंजू लकड़ा, प्रमिला, बेला, शायद बानो, अनिता, अंजू सहित अन्य कार्यकर्ताएं मौजूद थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news