सरगुजा

शिविर लगाकर मुआवजा राशि वितरित कराएं- कलेक्टर
16-Feb-2021 8:42 PM
  शिविर लगाकर मुआवजा राशि वितरित कराएं- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक मे विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बांध, नहर एनीकट इत्यादि निर्माण के लिए किसानों के जमीन का अर्जन के फलस्वरूप देय मुआवजा राशि वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित मुआवजा राशि वितरण के लिए समाचार पत्रों में ईश्तहार निकालें तथा सभी तहसीलों में शिविर लगाकर वितरित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों कि जिन किसानों के खातों के सत्यापन नहीं हो पाया है, उनका सत्यापन करने के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मुआवजा प्रकरण के निराकरण तथा मुआवजा राशि वितरण की मॉनिटरिंग एसडीएम खुद करें। उन्होंने वन अधिकार पत्र दावा की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों की सूची में नाम अंकित होने के बाद भी जिन दावेदारों को पट्टा नहीं मिला है, उन्हें पट्टा की द्वितीय प्रति उपलब्ध कराने तथा पात्र हितग्राहियों के ऑनलाईन सूची निकालकर वाचन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों से धान को संग्रहण केंद्रों में ले जाने के लिए मिलरों को उठाव में तेजी लाने हेतु खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो मिलर मिलिंग क्षमता के अनुसार धान का उठाव नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करें।

कलेक्टर ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगार सृजन तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक जनपद के सबसे खराब प्रदर्शन वाले 20-20 ग्राम पंचायतों की निगरानी करें। वहां के पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों की बैठक लेकर प्रगति लाने जनपद सीईओ निर्देशित करें। उन्होंने जिला पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आगामी मानसून में वृक्षारोपण हेतु कार्य योजना बनाने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग किस प्रजाति के पौधे, कहाँ पर, कितनी संख्या में लगाएंगे उसकी पूरी विवरण तैयार करें।

बैठक में जिला पंचायत कर सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news