सरगुजा

पश्चिमी विक्षोभ के असर से सरगुजा में बारिश, बढ़ी ठंड
16-Feb-2021 8:52 PM
 पश्चिमी विक्षोभ के असर से सरगुजा में बारिश, बढ़ी ठंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 फरवरी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय चक्रवात के कारण मंगलवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा के कई क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में भी हल्की हवा के साथ लगभग डेढ़ घंटे बारिश हुई।

अंबिकापुर में देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था और आसमान में काले मेघ छाए हुए थे। देर शाम तक लगभग 6.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। बारिश के कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है। सक्रिय चक्रवात के कारण आगामी तीन दिनों तक सरगुजा में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम जानकार एएम भट्ट ने बताया कि महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक द्रोणिका सक्रिय है। इसके कारण चक्रवात बन रहे हैं इसी का असर उत्तर छत्तीसगढ़ में है। 16 से 19 फरवरी तक कहीं कहीं गरज चमक के साथ सरगुजा में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इसके अलावा 19 फरवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी द्रोणिका राजस्थान में सक्रिय है। इसकी तीव्रता के बारे में अभी अनुमान नहीं लग पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यदि पहले से पश्चिमी विक्षोभ वातावरण में सक्रिय रहेगा तो 19 फरवरी के बाद आने वाला पश्चिमी विक्षोभ और भी ताकतवर हो सकता है और इसके कारण भी कई जगहों पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी। दिन में गर्मी के मौसम जैसा एहसास होने लगा था। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ व उसके प्रभाव से बने चक्रवात के असर से एक बार फिर मौसम बदल गया है। जिसके कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर लौट आई है।

 पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय चक्रवात के कारण अगामी 19 फरवरी व उसके बाद एक और नए विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना से लगभग एक हफ्ता तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

इस दौरान सरगुजा में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी होगी। पिछले 15 दिनों से अंबिकापुर में ठंड कम पडऩे के कारण न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार को बारिश होने के कारण तापमान में फिर से गिरावट हुई और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news