सरगुजा

समितियों से धान का उठाव तेजी से कराएं - मुख्य सचिव
17-Feb-2021 8:31 PM
 समितियों से धान का उठाव तेजी से कराएं - मुख्य सचिव

  वीसी के जरिये योजनाओं की समीक्षा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 फरवरी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने समर्थन मूल्य में खरीदी गए धान को बारिश से बचाने समितियों तथा संग्रहण केंद्रों में तेजी से परिवहन करने हेतु मिलरों पर सख्ती बरतने के साथ ही एफसीआई वाला अरवा चावल को भी जमा कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठानो में निर्मित हो रहे वर्मी खाद का शत प्रतिशत बिक्री कराकर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करें। गोठानो को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में संचालित करने के लिए मनरेगा के कार्यों का अभिसरण करायें। गोठान में डबरी निर्माण, शेड निर्माण, बाड़ी विकास सहित अन्य आजीविका मूलक गतिविधियों निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा किसानों को रबी फसल में धान के अलावा अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

मुख्य सचिव ने कोविड टीकाकरण के लिए जिलो को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने तथा हितग्राहियों के मोबाईल नंबर को आधार से जोडऩे हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के नवनिर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर से बनारस बाईपास रोड के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि अम्बिकापुर बाईपास तथा सीतापुर बाईपास में लिए थ्रीडी मैपिंग का काम चल रहा है। सीतापुर बाईपास में 298 किसानों को मुआवजा वितरण किया जाना है।

बैठक में कलेक्टोरेट परिसर स्थित एनआईसी रूम से कमिश्नर जी. किंडो, जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news