सरगुजा

पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के विरोध में युकां का प्रदर्शन
17-Feb-2021 8:34 PM
  पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के विरोध में युकां का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 फरवरी। भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में स्थानीय घड़ी चौक में पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है।

जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार झूठे वादे और सपना दिखा कर सत्ता हासिल करके अब महंगाई की बोझ तले आम जनता को मारने में लगी है। वर्ष 2014 में गैस सिलेंडर 450 के कीमत में मिलता था और आज लगभग 850 के करीब मिल रहा है। पेट्रोल 71 रुपए था और आज पेट्रोल 90 रुपए डीजल 58 रु. था, जबकि आज 88 रु. तक आ गया।

रसोई गैस से लेकर ट्रांसपोर्टेशन में डीजल का उपयोग और आम जनता के लिए पेट्रोल की महंगाई से जनता का हालात खराब करके रखा हुआ है। एक तरफ अडानी अम्बानी को देश का धरोहर को बेच रही है। निजीकरण से देश में महंगाई और बढ़ेगी। महंगाई में सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार को जनता के हित में फैसला लेकर इसमें नियंत्रण रखना होगा।

युवा कांग्रेस ने हाथ में तख्ती पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें अजय सिंह, दीपक मिश्रा, मिंकू शुक्ला, स्वर्णिम शुक्ला, विकल झा, उपेंद्र, वैभव नानोति, आदिल सोहैल, नचिकेता, दिलीप मिंज, सुरेंद्र, देवा गुप्ता, आकाश, गौतम, संदीप, अभिषेक,कृष्णा यादव, छितिज, सुमित, गगन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news