सरगुजा

एनएसयूआई ने पुनर्मूल्यांकन के परिणाम को जल्दी जारी करने की मांग
17-Feb-2021 8:36 PM
 एनएसयूआई ने पुनर्मूल्यांकन के परिणाम को जल्दी  जारी करने की मांग

अम्बिकापुर, 17 फरवरी। एनएसयूआई सरगुजा द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम आज ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पुनर्मूल्यांकन के परिणाम को जल्दी जारी करने की मांग राखी गयी है।

एनएसयूआई प्रदेश सचिव आतीफ रज़ा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन परिणाम जल्दी नहीं आने की वजह से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे आने वाले परीक्षा का भी फॉर्म भरने अस्समार्थ है।एनएसयूआई छात्र नेता साकेत केडिया ने कहा कि छात्रों को इससे बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि छात्रों को एक बार फीस जमा करके पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना पड़ा अब उनका परिणाम नहीं आने के वजह से छात्रो को अब विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने को मजबूर हो चुके है। जिसके लिए उन्हें अब दोबारा फीस जमा करना होगा यदि परिणाम जल्द घोषित नहीं किये गए तो संगठन उग्र अन्दोनल हेतु बाध्य होगी।

ज्ञापन को एनएसयूआई प्रदेश सचिव आतीफ रजा के निर्देशानुसार एवं साकेत केडिया के नेतृत्व में दिया गया।कार्यकर्म में प्रिंस सिंह,आकाश दुबे,ओम सिंह ,देवांशु यादव,आदित्य सिंह,आयुष जायसवाल ,राहुल,विनय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news