महासमुन्द

सडक़ सुरक्षा माह का समापन, सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी-जवान सम्मानित
18-Feb-2021 3:10 PM
सडक़ सुरक्षा माह का समापन, सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी-जवान सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 फरवरी।
32वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम का कल बुधवार को समापन हुआ। यातायात शाखा में आयोजित समापन समारोह में प्रतिभागियों और जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी जवानों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीते 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान सडक़ सुरक्षा माह में जिले के ग्रामीण अंचल, शहरी क्षेत्र के लोगों को अंजोर रथ के माध्यम से बारी-बारी से तथा थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया।

यातायात नियमों के पालन करने, डायल 112 की सहायता लेने एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में कोसरंगी गुरुकुल आश्रम के बच्चों द्वारा दीप नृत्यकला एवं यातायात जागरुकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। एसपी और एएसपी ने यातायात जागरुकता पर तैयार की रंगोली, चित्रकला का अवलोकन किया। निबंध लेखन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, एसडीएम महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीओपी पिथौरा पुप्लेस कुमार, एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, प्रभारी एसडीओपी महासमुंद अपूर्वा क्षत्रिय, महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी एवं अजाक के थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी दीपेश जायसवाल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news