महासमुन्द

बेकाबू मालवाहक वाहन पलटी, 10 से अधिक घायल
18-Feb-2021 3:59 PM
 बेकाबू मालवाहक वाहन पलटी, 10 से अधिक घायल

शादी में शामिल होने जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 फरवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कनेकेरा के पास परसों एक बेकाबू मालवाहक वाहन पलट गई। इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 
सभी मालवाहक चारपहिया में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए खल्लारी थाना क्षेत्र के परसदा जा रहे थे। एक घायल व्यक्ति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। 

शिकायतकर्ता संतोष कुमार कंवर निवासी पतोरा थाना फिंगेश्वर ने बताया कि मंगलवार को करीब 2.30 बजे सभी खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे सभी वाहन सीजी 04 एनजी 0735 में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। वाहन में 20 से अधिक परिवार के महिला एवं पुरुष सदस्य सवार थे। 

वाहन को संतू ढीढी काफी तेज गति से चला रहा था। गाड़ी जैसे ही महादेव घाट पुल के आगे मोड़ पर ग्राम कनेकेरा पहुंची, तभी पलट गई। इससे प्रार्थी को हाथ पैर में चोट आई है। वाहन में बैठे संतराम यादव, संतोष यादव, उदय राम यादव तथा अन्य 10 लोगों को भी हाथ, पैर और चेहरे में गहरी चोटं आई है। घटना के बाद डायल 112 को फोन किया गया। सूचना पर पहुंची 112 और कोतवाली पुलिस की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news