महासमुन्द

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की वर्चुअल बैठक
19-Feb-2021 3:31 PM
राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 फरवरी।
राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संगठन की वर्चुअल बैठक में राज्य के सभी जिले के पुरस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने की। 
संचालन मुन्ना लाल देवदास महासचिव एवम आभार प्रदर्शन जगन्नाथ हिमधर संगठन सचिव ने किया। वर्चुअल मीटिंग की पूर्व तैयारियां गीता देवी हिमधर एवं राम कुमार साहू ने संयुक्त रूप से की। वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी पुरस्कृत शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे।

प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने संगठन के बारे में जानकारी दी कि संगठन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार किया है तथा शिक्षा समुदाय के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान का राज्य स्तर पर सामूहिक प्रदर्शन करना है और पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से राज्य के सभी विद्यालय के माध्यम से शिक्षकों, विद्यार्थियों एवम शाला प्रबंधन समितियों तक पहुंचाना है ताकि शिक्षकों छात्रों को सरल, सहज ढंग से मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। 

 बैठक को सफल बनाने में  हिमांशु भारतीय, हितेन्द्र शर्मा, गीता देवी हिमधर, एतराम साहू, कमलेशर बघेल, सपना सोनी,  केशव राम वर्मा, ईश्वरी कुमार सिन्हा, छबिराम पटेल, नरेश नायक, राम कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, विजय शर्मा, वाय पी गांगुली, सपना सोनी, एनुराम वर्मा, चोवा राम वर्मा, गोरेलाल गुप्ता, हीरा लाल गोयल का योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news